PFMS Portal से UP Scholarship Status कैसे देखें – जानें घर बैठे पूरी जानकारी 

उत्तर प्रदेश सरकार छात्रों को पढ़ाई जारी रखने में मदद के लिए हर साल UP Scholarship देती है। कई बार छात्र यह जानना चाहते हैं कि उनकी स्कॉलरशिप का पैसा बैंक खाते में आया है या नहीं। इसके लिए सरकार ने छात्रों की सुविधा के लिए PFMS Portal (Public Financial Management System) की सुविधा दी है। यह एक सरकारी ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है, जहां छात्र अपने स्कॉलरशिप पेमेंट की जानकारी कुछ ही मिनटों में देख सकते हैं। इस पोर्टल पर आप अपने बैंक खाते से जुड़ी जानकारी दर्ज करके स्कॉलरशिप का स्टेटस आसानी से चेक कर सकते हैं। इस लेख में हम आपको बताएंगे कि PFMS UP Scholarship Status 2025 कैसे देखा जाता है और कौन-कौन से तरीके मौजूद हैं। 

PFMS Portal से UP Scholarship Status कैसे देखें – जानें घर बैठे पूरी जानकारी 
PFMS UP Scholarship Status

PFMS क्या है? 

PFMS का पूरा नाम Public Financial Management System है, जिसे हिंदी में सार्वजनिक वित्तीय प्रबंधन प्रणाली कहा जाता है। यह केंद्र सरकार द्वारा बनाया गया एक वेब आधारित ऑनलाइन सिस्टम है। इस पोर्टल के जरिए सरकार अपने सभी योजनाओं, सब्सिडी और छात्रवृत्ति की भुगतान प्रक्रिया को ट्रैक करती है। 

PFMS की मदद से छात्र, किसान और आम नागरिक यह देख सकते हैं कि सरकार की ओर से भेजी गई राशि उनके बैंक खाते में पहुंची है या नहीं। खासकर UP Scholarship के लिए यह पोर्टल बहुत उपयोगी है क्योंकि छात्र यहां लॉगिन करके या जरूरी जानकारी भरकर यह पता लगा सकते हैं कि उनकी छात्रवृत्ति की राशि कब और कितनी भेजी गई है। यह सिस्टम पारदर्शिता और समय पर भुगतान सुनिश्चित करता है। 

उद्देश्य

PFMS पोर्टल शुरू करने का मुख्य उद्देश्य सरकारी योजनाओं और छात्रवृत्ति की राशि सीधे लाभार्थियों तक सही समय पर पहुँचाना है। इससे छात्रों को यह परेशानी नहीं होती कि उनकी स्कॉलरशिप बैंक खाते में आई है या नहीं। सरकार का मकसद है कि किसी भी छात्र को पढ़ाई के लिए आर्थिक दिक्कत न झेलनी पड़े। इसीलिए PFMS UP Scholarship Status 2025 पोर्टल के जरिए छात्र घर बैठे मोबाइल या कंप्यूटर से अपने पेमेंट की स्थिति चेक कर सकते हैं। इससे समय और मेहनत दोनों की बचत होती है। 

PFMS का दूसरा बड़ा उद्देश्य पारदर्शिता लाना है। पहले छात्रों को यह जानने के लिए कई दफ्तरों के चक्कर लगाने पड़ते थे कि स्कॉलरशिप का पैसा आया या नहीं। लेकिन अब PFMS से सारी जानकारी ऑनलाइन मिल जाती है। 

मुख्य विशेषता

सुविधाविवरण
पोर्टल का नामPFMS (Public Financial Management System)
शुरू करने वालाभारत सरकार
लाभार्थीछात्र, किसान और योजनाओं के लाभार्थी
उपयोगस्कॉलरशिप और योजनाओं की भुगतान स्थिति चेक करना
आधिकारिक वेबसाइटhttps://pfms.nic.in
उपलब्ध विकल्पKnow Your Payment, DBT Status Tracker
राज्यों में उपयोगपूरे भारत में, विशेष रूप से UP Scholarship के लिए

आवश्यक दस्तावेज 

PFMS पोर्टल से UP Scholarship Status चेक करने के लिए छात्रों को कुछ जरूरी जानकारी और दस्तावेज चाहिए: 

  • बैंक का नाम 
  • बैंक खाता संख्या 
  • स्कॉलरशिप एप्लीकेशन नंबर (DBT Tracker के लिए) 
  • रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर 
  • कैप्चा कोड (वेबसाइट पर दिखाई देगा) 

PFMS Portal से UP Scholarship Status कैसे चेक करें? 

PFMS UP Scholarship Status 2025 चेक करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स फॉलो करें: 

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट https://pfms.nic.in पर जाएं। 
PFMS Portal से UP Scholarship Status कैसे चेक करें? 
PFMS Portal
  • होमपेज पर आपको “Know Your Payment” का विकल्प मिलेगा, उस पर क्लिक करें। 
Know Your Payment
Know Your Payment
  • अब एक नया पेज खुलेगा, जहां आपको यह जानकारी भरनी होग
    • बैंक का नाम चुनें। 
    • अपना बैंक खाता नंबर दर्ज करें। 
    • स्क्रीन पर दिख रहा कैप्चा कोड भरें। 
  • अब मोबाइल नंबर और OTP से वेरिफिकेशन करें। 
  • सबमिट करने के बाद आपके बैंक खाते में आए सभी सरकारी भुगतान की जानकारी दिख जाएगी। 
  • यहां आप देख सकते हैं: 
    • स्कॉलरशिप की राशि कितनी आई है। 
    • पैसा किस तारीख को भेजा गया। 
    • भुगतान की स्थिति (सफल/लंबित)। 

DBT Status Track कैसे करें? 

PFMS पोर्टल पर DBT (Direct Benefit Transfer) का एक अलग विकल्प भी मौजूद है, जिससे छात्र अपने UP Scholarship Status की जानकारी ले सकते हैं। 

  • PFMS पोर्टल पर जाएं और “DBT Status Tracker” चुनें। 
  • अब आपके सामने एक पेज खुलेगा। 
  • यहां पर यह जानकारी दर्ज करें: 
  • कैटेगरी: “Any Other External System” चुनें। 
  • एप्लीकेशन नंबर: अपना UP Scholarship एप्लीकेशन नंबर भरें। 
  • कैप्चा कोड डालें। 
  • अब Search बटन पर क्लिक करें। 
DBT Status Track
DBT Status Track
  • स्क्रीन पर आपकी स्कॉलरशिप की पूरी जानकारी दिखाई देगी। 

संपर्क विवरण 

अगर PFMS पोर्टल से स्कॉलरशिप चेक करने में कोई दिक्कत आती है तो आप हेल्पलाइन नंबर या ईमेल पर संपर्क कर सकते हैं: 

  • PFMS हेल्पलाइन नंबर: 1800-118-111 
  • ईमेल आईडी: helpdesk-pfms[at]gov.in 

पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQs)

PFMS UP Scholarship Status 2025 कैसे चेक करें? 

आप PFMS पोर्टल पर “Know Your Payment” विकल्प चुनकर बैंक का नाम, खाता संख्या और कैप्चा कोड भरकर स्कॉलरशिप स्टेटस देख सकते हैं। 

क्या बिना एप्लीकेशन नंबर के स्कॉलरशिप स्टेटस देखा जा सकता है? 

हां, आप बैंक अकाउंट डिटेल्स के जरिए भी स्कॉलरशिप स्टेटस देख सकते हैं। 

DBT Status Tracker क्या है? 

DBT Status Tracker एक विकल्प है जहां आप एप्लीकेशन नंबर डालकर स्कॉलरशिप और अन्य सरकारी भुगतान की स्थिति देख सकते हैं। 

अगर PFMS पोर्टल काम करे तो क्या करें? 

आप बाद में फिर से कोशिश करें या PFMS हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top